WordPress se paisa kaise kamaye ? | पूरी जानकारी

Share it On:

दोस्तों पिछले पोस्ट में हमने वर्डप्रेस क्या है और वर्डप्रेस कैसे काम करता है पढ़ा था साथ ही wordpress par website kaise banaye इन चीजों को सीखा था और आज हम इसकी दूसरी पोस्ट जिसमे हम समझेंगे wordpress se paisa kaise kamaye तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के |

अगर आपने website / Blog कैसे बनाये नहीं पढ़ा है तो इसे जरुर पढ़े 

wordpress पर website बनाने के लिए जो important information थी वो तो हमने share कर ली। लेकिन अब अगली query यही आती है कि word press पर अपनी website पर ज्यादा traffic generate करने के लिए क्या करे।  कयोंकि जिस website पर ज्यादा traffic आएगा वहीं तो अच्छी marketing हो पाएगी।

wordpress se paisa kaise kamaye
wordpress se paisa kaise kamaye

तो इसके लिए आपको भी कुछ छोटे मगर बहुत ही important points बता देते हैं। जिनहे आप apply करे।

wordpress पर ब्लॉग या वेबसाइट की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये ?

अपनी website या blog की traffic को बढाने के लिए हमने निचे कुछ महत्वपूर्ण बाते बताई है जिसे आप प्रयोग कर website की ट्रैफिक को बढ़ा सकते है |

  • Mobile responsive word press themes use कीजिए।
  • Master loading के लिए site images optimize कीजिए।
  • XML site map create कीजिए।
  • हर blog post पर Seo add कीजिए।
  • कुछ pages के लिए exit blogs आप create कर सकते हैं।
  • और अपने editorial calendar को manage कीजिए।
  • Comments को unable कीजिए।

ऊपर दी गयी पॉइंट्स को apply करने से आपकी website जयादा traffic generate कर पाएगी। और आपकी website कि marketing offers भी बढ जाएगी। यानी profit भी ज्यादा ही होगा। और अब आगे बात करते है word press पर marketing कि।

WordPress पर marketing कैसे करे ?

इस plan के लिए आपकी marketing strategy set करनी होगी। जो निम्न बिंदु पर आधारित होगी |

  • website के लिए design तैयार करिए।
  • Seo पर पुरा ध्यान दीजिए।
  • affiliate marketing की मदद लीजिए।
  • इसके लिए आप अपनी website कि site पर affiliate ads भी दे सकते हैं। या अपनी post में affiliate information insert करिए।
  • good content strategy रखिए ताकि आपकी site पर। जयादा traffic आ सके और
  • जब आपकी website पर traffic आने लगे तब आप advertisement देना शुरू कर सकते हैं।
  • अपनी progress को track करते रही। और जरुरत के हिसाब से update करते रहीए।

पिछली पोस्ट में जिन plugins कि हमने पहले बात की थी। वो भी wordpress को marketing का एक जबरदस्त platform बना सकते हैं । marketing professional wordpress को पसंद करते हैं| तो उनका कारण wordpress का Seo friendly होना flexibility होना और इस पर मिलने वाले हजारों plugin है।

SEO आधारित plugins क्या क्या है ?

ऐसी free wordpress plugins जो Seo से लेकर email marketing तक assets करे। उनमे से कुछ plugins है।

  1. Yoast plugins,
  2. All in one Seo pack,
  3. Just writing,
  4. Google analytics by yoast,
  5. Task free ,
  6. Option monster ,
  7. Word press lending page,
  8. Seo friendly images,
  9. Word press pop-up,
  10. Editorial calendar,
  11. Floating social media icon and title experiment

तो wordpress पर marketing से related एक और point अभी बाकी है। जो है wordpress अपनी site पर earning करने के तरीके।  इस point के detail में जाए। उससे पहले wordpress के plans के बारे में जान लेना बेहतर होगा। जो earning से जुड़ी है।

और पढ़े – App Developer कैसे बने?  

वर्डप्रेस से पैसा कैसे कमाए ? wordpress se paisa kaise kamaye

wordpress पर free plan students के लिए best रहता ही है। और इसके लिए आपको कोई amount pay नहीं करना होता। इसके अलावा wordpress monetization के लिए mainly चार  plans देता है।

  1. Personal plan – जो hobbies के लिए perfect है । इसकी monthly cost 200 rupees है।
  2. Premium plan – जो freelancer के लिए best है , जिसकी monthly cost 350 rupees है।
  3. Business plan – जो small businesses के लिए perfect है जिसकी monthly cost 800 rupees है। और
  4. E-commerce plan – जो online stores के लिए best है। जिसकी monthly cost 1440 rupees होती है । लेकिन इनका payment yearly होता है। और इन plans पर। आपको 20 percent off भी मिल सकता है ।

अब आपको लग रहा है कि wordpress तो free था। तो फिर ये क्या हुआ?

तो इसका जवाब ये है कि आपने word press का जो। free plan देखा जिसकी cost 0 है। केवल उसी plan के under आप limited features के साथ free website बना सकते हैं।

और कुछ limited options से earning कर सकते हैं।हालांकि इस free plan में earning करना इतना भी आसान नहीं रहता है। इसके बारे मे आपको इसी पोस्ट मे आगे सब कुछ पता चल जाएगा। लेकिन उससे पहले आप ये जानना चाहते हैं कि wordpress.com site पर advertisement के जरिए earning कैसे कर सकते हैं। इसके क्या rules है तो आपको बता देते हैं।

wordpress par website banakar paisa kaise kamaye

wordpress,com पर advertisement के जरिये पैसा कैसे कमाए ?

दोस्तों इसके लिए official website wordpress.com advertising programme word ads है। और word ads के लिए वही eligible है जो wordpress.com premium ,business ,and e-commerce plans upgrade कर चुके हो। ऐसी sites जो custom and domain रखती हो। 3rd party add network जैसे google adssense, openx, lijit, buy sell ads, and vibrant media के जरिए advertisement करने कि permission सिर्फ उन site को है।

जिनकी पास wordpress.com business, e-commerce plan है। wordpress.com premium plan पर जो sites है । वो है word ad linking and sponsored post कि जरिए ad revenue generate कर सकती है।

जबकि wordpress  personal and free plan रखने। वाली sites affiliate linking and sponsored post के जरिए revenue generate कर सकती है। तो ये रहा आपके पिछले सवाल का जबाव कि free plan जिसकी zero cost होती है उसके ज़रिए earning का source affiliate linking और sponsored post होती है।

जबकि marketing के बेहतर options के जरिए पैसा कमाने के लिए आपको इस free plan को upgrade करना होगा और जरूरत के अनुसार premium business और e-commerce plan में convert करना होगा।

तो चलिए ये सारे बाते तो हो गई अब जानते है wordpress से पैसा कमाने के तरीके आईए देखते हैं कौन कौन से तरीके हो सकते हैं।

और पढ़े – ईमेल मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए ?

free में वर्डप्रेस से पैसा कैसे कमाए ?

वर्डप्रेस के फ्री plan से पैसा कमाने के निम्नलिखित तरीके है जिसमे आपको वर्डप्रेस को कोई पैसा देने की जरुरत नहीं है |

  1. Google Adsense के pay per click (ppc) advertisement के तरीके pay per यानी के ppc को cost per click (CPC) कहा जाता है।                                                    इसमें आप अपने blog पर ads post करेंगे और सब लोग इन पर click करेगा। तो आपको इसका पैसा मिलेगा।
  2. अपनी website normal search bar को google custom search engine (CSE) से replace करके ऐसा करके आप google custom search form से पैसे कमा सकेंगे।                                                                                                                         जब भी कोई cse के जरिए search करेगा और उससे search result में सामिल list पर click करेगा। तो आपको उसका पैसा मिलेगा। इसकी click ratesकाफी ज्यादा high होती है। इसलिए मलने वाली money भी ज्यादा होती है।
  3. Sponsored के जरिए इसमें आप किसी company के products से जुड़े article post करते हैं। इसके लिए company आपको pay करती है।
  4. Affiliate link इस तरह के marketing में आप अपनी word press website के जरिए products को promote करते हैं।                                                                      और इसके लिए आप अपनी website or blog में उस product का link add करते हैं और अगर उस product link के जरिए visitors उस product को खरीदते है। तो आपको इसका commission मिलता है।
  5. Promoting your products ये options उनके लिए है जो अपने field मे publish हो गए हो जिनके website पर ज्यादा terrific आता हो और उन्हें popular brand कि तरह जाना जाने लगा हो ऐसी blogger या website holders अपने product online sale करके पैसा कमा सकते हैं।
  6. Online courses or webinars एक service provider होने के अलावा आप एक educator और influencer भी बन सकते हैं इसके लिए आप ऐसा online course शुरू कर सकते हैं जो ना कि केवल extra income generate करे बल्कि आपके business community को grow भी कराए। इसी तरीके से आप webinars भी शुरू कर सकते हैं।
  7. Launching Online Store From WooCommerce
    wordpress के business plan में आप wooCommerce के जरिए product sale कर सकते है। Shipping को manage कर सकते है।

Taxes collect करने जैसे बहुत सारे काम कर सकते है। इसके लिए आपको बहुत से free और paid wooCommerce extensions भी मिलेंगे। wordpress पर बनी अपनी websites से अपनी earning करने के 7 तरीके तो आपने जान लिए।

लेकिन अब एक और सवाल कि बारी आ गई है |वो सवाल ये है कि

जब WordPress पर भी ad run किए जा सकते है तो आपको WordPress.org कि क्या जरूरत है?

ये भी कह सकते है कि आपको wordpress.com पर बनी अपनी site को WordPress.org पर shift क्यों करना चाहिए।हालांकि इसके बारे में हम थोड़ी बात कर चुके है लेकिन थोड़ा और specific थोड़ा और knowledge लेना बेहतर रहेगा।

wordpress par blog banakar paisa kaise kamaye
wordpress par blog banakar paisa kaise kamaye

तो दोस्तों आपने देखा कि wordpress.com के different plan के accoding इस पर भी ad display तो किए जा सकते है। लेकिन यहाँ पर problem ये रहेगी कि आपकी website पर किस तरह कि ad दिखाए जाएंगे। इसका control आपके हाथ में नहीं होगा।

हां आप चाहेंगे तो ऐसे ad जो आपके constant से match नहीं करते हो तो उन्हें turnoff करने के लिए आप अपने website को upgrade कर सकते है। लेकिन इसमें आपको खर्च करना पड़ेगा।

अपने free wordpress. com पर आप 3rd party advertising programs को नहीं चला सकते भले ही आप affiliate links और responserd post को अपनी website पर ad कर सकते है और word ads जैसे advertising program मे participate भी कर सकते हैं।

लेकिन आपको ये पता होना चाहिए कि wordpress. com users के लिए इस program मे entry लेना असान नहीं होता है। क्योकि ये option काफी limited होता है ऐसे मे जिन users कि website पर high traffic appropriate content होता है ।

सिर्फ उन्हें ही ये सुविधा मिल पाती है और जिन affiliate link के जरिए earning का plan आप बना रहे हो उसमें भी आपको बहुत restrictions मिलेंगे। यानी wordpress के free version यानी wordpress.com से earning के option तो कई हैं लेकिन उनमे आपको कई problems face करनी पड सकती है।

जबकि ,wordpress.org आपकी अपनी website होगी जिसमें आप ad चलाना है तो चलाए ना चलाना है तो ना चलाए। आपकी website पर किस तरीके के ad चलने चाहिए इस पर भी पुरा control आप ही का होगा तो आप आसानी से affiliate link को ad करेंगे advertising programming को join करेंगे और Best advertising आप अपने ads को manage भी कर पाएगा ,और उससे earning भी कर पाएगे।

वर्डप्रेस paid plan की कीमत कितनी है ?

अब अगर आपकी wordpress website का बजट जाने तो ये 100 dollar से लेकर 500 dollar और 3000 dollar उससे भी कई ज्यादा हो सकता है, कयोंकि ये आपकी पुरी तरह requirement पर depend करेगा।

चाहे आप small business के लिए website बना रहे हैं। या एक e-commerce website बनाना चाहते हैं। या आप कोई custom word press website बनाना चाहते हैं। तो इतने सारे सवाल जबावो के बाद इस वीडियो का conclusion ये निकला है कि अगर आप beginner है, यानी आप word press शुरू कर रहे हैं |

तो word press के free version यानी wordpress.comसे शुरूआत कीजिए। और धीरे धीरे अपने जरुरत के अनुसार plane लेते रहीए। और अपने website को बेहतर बनाते जाईए। और जब आपको लगे कि आप अपने business को effectively establish करना चाहते हैं, तो word press. Org का यूज करिए।

अंतिम बात

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको इस पोस्ट वर्डप्रेस के बारे कुछ जानने को मिला होगा साथ ही आप वर्डप्रेस में कैसे काम कर सकते है | दोस्तों अगर आप वर्डप्रेस के free plan के साथ ही काम start करना चाहते है तो बिलकुल शुरू करे क्योकि बहुत से लोग बिना कोई वर्डप्रेस के paid plan को लिए लाखो रुपया free plan से कमाते है |

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको जानकारी दी की wordpress se paisa kaise kamaye साथ ही blog बनाकर पैसा कैसे कमाए अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल हो तो आप comment में पूछ सकते है |

Join WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Follow Us

Leave a Comment